
देहरादून, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को नवरात्र के प्रथम दिवस पर टपकेश्वर मंदिर में रिकॉर्ड समय तीन दिन के भीतर तैयार नवनिर्मित पुल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंदिर के महंत भरत गिरी महाराज ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को मात्र तीन दिन के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनहित को ध्यान में रखते हुए बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
दरअसल, पिछले सप्ताह देहरादून में अतिवृष्टि के दाैरान यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। इस पुल काे तीन दिन में तैयार किया गया। इस अवसर पर महंत भरत गिरी महाराज, आचार्य विपिन जोशी,मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, महामंत्री मनोज क्षेत्री,मेघा भट्ट,निर्मला भट्ट,राजेंद्र प्रसाद,अंकिता प्रधान,दुर्गा कश्यप,प्रदीप शर्मा, राजेश पंत सहित कई लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
