Uttar Pradesh

हिंदी का प्रभावी क्रियान्वयन करने वाले कार्यालय सम्मानित

बेठक में सम्मानित लोग अपनी शील्ड के साथ

बागपत, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बागपत में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 17वीं अर्धवार्षिक बैठक सोमवार को संपन्न हुई। बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्रालय के क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन कार्यालय गाजियाबाद के सहायक निदेशक अजय कुमार चौधरी ने हिस्सा लिया और समिति के सदस्य कार्यालयों में हिंदी के प्रयोग का मूल्यांकन किया। इसके पश्चात उनको सम्मानित किया गया।

बैठक में हिंदी राजभाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सहायक निदेशक अजय कुमार चौधरी ने कहा कि हिंदी राजभाषा को अपनाकर संस्थान बागपतवासियों की बेहतर सेवा कर सकेंगे। यह संवैधानिक और नैतिक कर्तव्य दोनों का निर्वहन होगा। इस दौरान अतिथियों ने कालिंदी धारा पत्रिका के नवीन अंक का विमोचन किया, जिसमें हिंदी में हो रहे रचनात्मक कार्यों और उपलब्धियों को संकलित किया गया है। इस दौरान सभी सदस्य कार्यालयों का सम्मान किया गया। हिंदी के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नियमित समीक्षा बैठकों में भागीदारी कर उत्कृष्ट योगदान देने वाले संस्थानों को अजय चौधरी द्वारा शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। समिति सचिव अभय नाथ मिश्र ने बताया कि समिति के उद्देश्य को मजबूती देते हुए उपसमिति की बैठक का आयोजन तिमाही के बजाय दो माह के अंतराल में करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही स्थानीय बैनर, फ्लैस, डिजाइनर आदि के लिए हिंदी कार्यशाला के आयोजन की घोषणा की गई। बैठक में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष मिन्हाजुल क़मर ने बताया कि समिति को राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशंसनीय श्रेणी में सम्मान मिला है और अब समिति का लक्ष्य राजभाषा कीर्ति पुरस्कार है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top