
हैदराबाद, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के अबूजमाड़ के जंगलों में एक बार फिर गोलियों की आवाज सुनाई दी। पुलिस के साथ इस मुठभेड़ में 40-40 लाख रुपये के इनामी व तेलुगु प्रदेशवासी दो नक्सली मारे गए। पुलिस ने दोनों के पास हथियार बरामद किये हैं।
नारायणपुर पुलिस ने बताया कि माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर आरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ और नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव जिलों के संयुक्त बलों ने तलाशी अभियान चलाया। इसी बीच सोमवार सुबह नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। इसके जवाब में
जवानों ने फायरिंग की। पुलिस के अनुसार इस मुठभेड़ में केंद्रीय समिति के सदस्य 63 वर्षीय कट्टा रामचंद्र रेड्डी उर्फ राजू दादा और एक अन्य माओवादी 67 वर्षीय कादरी सत्यनारायण उर्फ कोसा दादा मारे गए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों करीमनगर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, एक इंसास राइफल और एक ग्रेनेड लॉन्चर बरामद किया है। इन दोनों पर 40-40 लाख रुपये का इनाम था।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इस इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया है, जिसमें मुख्य रूप से शीर्ष नेताओं को निशाना बनाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / नागराज राव
