श्रीनगर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू-कश्मीर भाजपा महासचिव (संगठन), अशोक कौल और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) सुनील शर्मा ने सेवा पखवाड़ा समारोह के तहत श्रीनगर के लाल चौक स्थित प्रतिष्ठित घंटाघर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन, यात्रा और उपलब्धियों को दर्शाती एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर महासचिव अनवर खान, विधायक डॉ. देविंदर मन्याल, सचिव मुदासिर वानी और आरिफ राजा, प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर, अशरफ आज़ाद, साजिद यूसुफ, साहिल बशीर, बिलाल पार्रे, मंजूर भट के अलावा जिला अध्यक्ष और जिला टीमें उपस्थित थीं।
उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए अशोक कौल ने कहा कि यह प्रदर्शनी केवल तस्वीरों का प्रदर्शन नहीं है बल्कि एक साधारण शुरुआत से लेकर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बनने तक के एक व्यक्ति के असाधारण सफ़र का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र सेवा और गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के उनके दृष्टिकोण ने भारत को एक आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर राष्ट्र में बदल दिया है। यह प्रदर्शनी प्रत्येक नागरिक, विशेषकर युवाओं को समर्पण, ईमानदारी और राष्ट्र-प्रथम की सोच के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करती है।
सुनील शर्मा ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम लोगों खासकर युवा पीढ़ी को एक मजबूत भारत के निर्माण के पीछे की कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और त्याग को समझने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन-चरित्र आशा और दृढ़ता का संदेश है। यह हमें बताता है कि दृढ़ संकल्प और ईमानदारी से कोई भी व्यक्ति चुनौतियों से ऊपर उठकर सर्वाेच्च क्षमता में समाज की सेवा कर सकता है।
अनवर खान ने प्रदर्शनी को सच्चे नेतृत्व का दर्पण बताया और कहा कि यह सार्वजनिक जीवन में लगे लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। डॉ. देविंदर मान्याल ने कहा कि मोदी जी के शासन मॉडल में जम्मू-कश्मीर पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से लेकर बुनियादी ढांचे तक उनकी नीतियाँ यहाँ ज़मीनी स्तर पर दिखाई देती हैं और यह प्रदर्शनी भी उन्हीं प्रयासों को दर्शाती है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
