Jammu & Kashmir

सर्वसम्मति से सुरेंद्र मेहता को श्री ब्राह्मण सभा कठुआ का नया अध्यक्ष चुना गया

Surendra Mehta was unanimously elected as the new President of Shri Brahmin Sabha Kathua.

कठुआ, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । श्री ब्राह्मण सभा कठुआ में सोमवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से सुरेंद्र मेहता को नया अध्यक्ष चुना गया। इस बैठक में ब्राह्मण समाज और ब्राह्मण सभा कठुआ के कोर कमेटी सदस्यों ने अपने विचार रखे और युवाओं ने भी समाज को सशक्त बनाने के लिए सुझाव दिए। करीब 2 घंटे की बैठक के बाद सभी सदस्यों ने सुरेंद्र मेहता के नाम पर सहमति जताई और उन्हें अध्यक्ष पद के लिए चुना गया।

सुरेंद्र मेहता ने कहा कि वह समाज के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए बेहतर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वह लोगों की उम्मीदों से भी बढ़कर काम करेंगे। अध्यक्ष डॉ. दुष्यंत उब्बोट ने सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. राम मूर्ति शर्मा, उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल वेद प्रकाश शर्मा (सेवानिवृत्त) और सभा सदस्य नरेश शर्मा की उपस्थिति में अध्यक्षता की। अध्यक्ष डॉ. दुष्यंत उब्बोट ने सभा को संबोधित किया और उन्हें अवगत कराया कि वर्तमान समिति ने अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है और सदस्यों से अपने विचार रखने और सभा के नए अध्यक्ष के लिए किसी उपयुक्त नाम का प्रस्ताव करने के लिए कहा।

यह एक ऐतिहासिक बात है कि आज तक ब्राह्मण सभा कठुआ ने सभा के सदस्यों की पूर्ण सहमति से अध्यक्षों की नियुक्ति की है। उपस्थित सभी सदस्यों को अपने विचार रखने और किसी उपयुक्त नाम का प्रस्ताव करने का अवसर दिया गया। लंबे विचार-विमर्श और चर्चा के बाद, सभा के वर्तमान संगठनात्मक सचिव सुरेंद्र मेहता का नाम सर्वसम्मति से सभा के नए अध्यक्ष के पद के लिए अनुमोदित किया गया। आम सभा की बैठक नए अध्यक्ष को आशीर्वाद देकर संपन्न हुई।

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top