
जयपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । महेश नगर थाना इलाके में सेंट्रल स्कूल में फर्स्ट ग्रेड टीचर की नौकरी लगवाने के नाम पर 6.50 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में बीकानेर निवासी पीड़ित ने जयपुर के महेश नगर थाने में दम्पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी गुंजन वर्मा ने बताया कि बीकानेर निवासी अश्वनी कुमार ने अविनाश कोनवार और करिश्मा खान के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि आरोपित अविनाश ने खुद को पॉलिटिकल नेता बताया और हर विभाग में जान-पहचान होने का भरोसा दिलाया। उसने दावा किया कि वह और पत्नी करिश्मा हजारों लोगों की नौकरी लगवा चुके हैं। उन्होंने मृतक कोटे से भी कई लोगों की नौकरियां लगवाने का दावा किया। परिवादी को सेंट्रल स्कूल में फर्स्ट ग्रेड टीचर की नौकरी लगवाने का झांसा देकर आरोपियों ने 6.50 लाख रुपए मांगे और भरोसा दिलाया कि काम नहीं होने पर रकम लौटा देंगे। उनकी बातों में आकर परिवादी ने रुपए दे दिए। इसके बाद उन्होंने न नौकरी लगवाई और न रुपए लौटाए। अब परिवादी ने कोर्ट में इस्तगासे के जरिए थाने में मुकदमा दर्ज कराया हैं
—————
(Udaipur Kiran)
