CRIME

बरेली में 48 लाख की अफीम-स्मैक बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार तीन फरार

थाना बारादरी पुलिस की गिरफ्त में शातिर तस्कर, बरामद अफीम, स्मैक, पाउडर, नकदी व मोबाइल फोन के साथ एसपी सिटी मानुष पारीक प्रेस वार्ता करते हुए।

बरेली, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में थाना बारादरी पुलिस ने नवरात्र की पूर्व संध्या पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 900 ग्राम अफीम, 200 ग्राम स्मैक, 3.5 किलो पावर पाउडर, 94 हजार रुपये नकद, दो बाइक और पांच मोबाइल बरामद किए गए। बरामद मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 48 लाख रुपये बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय और चौकी प्रभारी मॉडल टाउन उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार की टीम ने रविवार देर रात पुराने रेलवे ग्राउंड के पास दबिश दी। यहां पांच तस्कर खड़े मिले। पुलिस ने साजिद पुत्र लईक निवासी फाईक एंक्लेव, थाना बारादरी और रेहान पुत्र नूर इस्लाम निवासी बहेड़ी को दबोच लिया। मौके का फायदा उठाकर नन्हें, उसका बेटा रोहित उर्फ शोएब और आरिफ निवासी भोजीपुरा भाग निकले।

गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे झारखंड से अफीम और मणिपुर से स्मैक मंगाकर बरेली, उत्तराखंड, दिल्ली और पंजाब तक सप्लाई करते हैं। साजिद पहले टेलर का काम करता था लेकिन नन्हें से दोस्ती के बाद तस्करी में उतर आया। उसने इस धंधे से कमाई कर फाईक एंक्लेव में तीन मंजिला मकान भी बना लिया। वहीं रेहान पर एनडीपीएस एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं और वह हल्द्वानी में रहकर तस्करी करता है।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने आज पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस ने नवरात्र के मौके पर सतर्कता बढ़ाई थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि फरार तीनों आरोपित इस गैंग के मास्टरमाइंड हैं। इन्हीं के जरिए माल मंगाया और बेचा जाता है। उनकी तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। एसपी सिटी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में और भी महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। गिरोह की अवैध संपत्तियों को भी चिह्नित कर जल्द कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार दोनों तस्करों को एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top