
सुलतानपुर, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के कोतवाली नगर स्थित एक क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाली महिला का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है। महिला ने आत्महत्या की या हत्या हुई, पुलिस इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिले के कुड़वार थाना अंतर्गत मुड़ई नेवादा निवासी अनीता (32) पत्नी राकेश वर्मा शहर के पांचोपीरन स्थित किराए के मकान में रहते थे। सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अनीता का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। मोहल्ले वालों ने पति व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेजा। मृतका अपने पीछे आठ साल के रुद्रा को छोड़कर गई है। करीब 11 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी।
नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि पंचनामा भर कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
