WORLD

गाजा सिटी में इजराइली हमलों के बीच दो अस्पताल बंद, मौतों का आंकड़ा 65 हजार पार

गाजा सिटी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । इजराइली हमलों के चलते गाजा सिटी स्थित अल-रंतीसी बाल अस्पताल और नेत्र अस्पताल पूरी तरह से सेवाओं से बाहर हो गए हैं। अल-रंतीसी अस्पताल को हाल ही में सीधे निशाना बनाया गया था, जिससे उसकी इमारत और आवश्यक सुविधाएं जैसे एयर कंडीशनिंग यूनिट, पानी के टैंक और सोलर पैनल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। यह अस्पताल गाजा में कैंसर और गुर्दे की गंभीर बीमारियों से पीड़ित बच्चों के लिए एकमात्र विशेष चिकित्सा केंद्र माना जाता है।

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी कि सुरक्षा बल गाजा पट्टी में स्वास्थ्य सेवाओं को योजनाबद्ध तरीके से निशाना बना रहे हैं। सुरक्षित मार्ग न होने के कारण मरीजों और घायलों के लिए अस्पताल पहुंचना बेहद कठिन हो गया है। मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से चिकित्सा कर्मियों और स्वास्थ्य संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

इसी बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 07 अक्तूबर 2023 से अब तक गाजा पट्टी में इजराइली हमलों में 65,344 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,66,795 लोग घायल हुए हैं। सिर्फ पिछले 24 घंटों में ही 61 लोगों की मौत और 220 से अधिक के घायल होने की पुष्टि हुई है। मंत्रालय का कहना है कि कई शव अब भी मलबे और सड़कों पर पड़े हैं, लेकिन लगातार बमबारी के कारण एंबुलेंस और राहत दल वहां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

इजराइली जमीनी अभियान के साथ जारी व्यापक हवाई हमलों के बीच गाजा सिटी लगातार निशाने पर है। शहर पहले से ही मानवीय संकट और अकाल की स्थिति झेल रहा है, क्योंकि इजराइल की ओर से राहत सामग्री पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। यह हालात ऐसे समय में सामने आए हैं जब गाजा की 21 लाख से अधिक आबादी को लगातार हमलों और सीमित क्षेत्र में कैद होने की आशंका का सामना करना पड़ रहा है।

——————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top