HEADLINES

सात-समंदर पार धार के बाग-प्रिंट की धूम, मप्र के शिल्पकार मोहम्मद खत्री मास्टर ऑफ द बेस्ट क्रॉफ्ट अवॉर्ड से सम्मानित

मप्र के शिल्पकार मोहम्मद खत्री मास्टर ऑफ द बेस्ट क्रॉफ्ट अवॉर्ड से सम्मानित

– कोकन अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट को मिली मान्यताभोपाल, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । भारत की अनमोल धरोहर और मध्य प्रदेश के धार जिले की शान बाग प्रिंट ने एक बार फिर वैश्विक मंच पर अपनी चमक बिखेरी है। उज़्बेकिस्तान के ऐतिहासिक शहर कोकन में 19 से 21 सितंबर तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव-2025 में बाग प्रिंट के युवा शिल्पकार मोहम्मद खत्री ने अपनी अद्भुत कारीगरी से सबका मन मोह लिया। इस महोत्सव में 70 देशों के 278 मास्टर कारीगरों ने भाग लिया। भारत से केवल दो शिल्पकार महोत्सव में शामिल हुए।

जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने सोमवार को बताया कि महोत्सव में मोहम्मद खत्री को उनकी बाग प्रिंट कला और परंपरा के संरक्षण के लिये मास्टर ऑफ द बेस्ट क्रॉफ्ट के अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें उज़्बेकिस्तान के फरगना रीजन के गवर्नर ख़ैरुल्लो बोज़ारोव ने प्रदान किया। विदेशी फैशन डिजाइनर्स और कला समीक्षकों ने भी माना कि खत्री की बाग प्रिंट कला विश्वस्तरीय फैशन का भविष्य है। उन्होंने इसे सस्टेनेबल टेक्सटाइल की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में खत्री को बैंकॉक (थाईलैंड) में इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर क्रिएशन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। वहीं मलेशिया के कुआलालम्पुर इंटरनेशनल क्रॉफ्ट्स फेस्टिवल में भी उन्होंने बाग प्रिंट की अद्वितीय छाप छोड़ी थी। देश में भी खत्री निरंतर बाग प्रिंट की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। देशभर में कई राष्ट्रीय प्रदर्शनियों में उन्होंने अपनी कला से दर्शकों का दिल जीता है।

बाग प्रिंट कला के साथ संस्कृति की पहचान

मोहम्म्द खत्री ने कहा कि इस सम्मान के पीछे मेरे पूर्वजों की मेहनत, परिवार की परंपरा और भारत की मिट्टी की खुशबू है। बाग प्रिंट सिर्फ एक कला नहीं बल्कि हमारी संस्कृति की पहचान है। इस कला को दुनिया के कोने-कोने तक पहुँचाना चाहता हूँ ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी अपनी परंपरा और संस्कृति से जुड़ी रहें।__________

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top