Jharkhand

करंट की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत

Current

लातेहार, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के बारियातु थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरमरी ग्राम में सोमवार देर शाम बिजली करंट की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई ।

मृतकों की पहचान प्रकाश उरांव (24) और विनय उरांव के रूप में हुई है। दोनों आपस में चचेरे भाई थे।दोनों बजरमरी,बारियातु के निवासी थे। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विनय अपने घर की छत के ऊपर बिजली तार में लगे बोदी को तोड़ रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। वहीं उसे करंट लगता देख उसका चचेरा भाई प्रकाश दौड़कर उसे बचाने गया और वह भी करंट की चपेट में आ गया।

करंट लगने के कारण दोनों युवक अचेत होकर गिर गए। इधर, घटना के बाद परिजनों नेे दोनों युवकों को तत्काल बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया। जहां डॉक्टर अशोक कुमार ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद बरियातू थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार

Most Popular

To Top