
बीजिंग, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अमेरिका के एच-1 बी वीजा पर सख्ती और शुल्क बढ़ोतरी किए जाने के बीच चीन ने नियमाें में संशाेधन कर एक नई के वीजा श्रेणी शुरू करने की घाेषणा की है।
चीन की सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने आज इस आशय की जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि नियमों में यह संशोधन एक अक्टूबर से प्रभावी होगा। इस वीजा को चीन का एच-1 बी संस्करण कहा जा रहा है। यह दुनियाभर के युवा वैज्ञानिकाें और तकनीकी प्रतिभाओं काे चीन में आमंत्रित करने के लिए तैयार की गयी है।
उल्लेखनीय है कि स्टेट काउसिंल ने सात अगस्त काे एक आदेश जारी कर विदेशियाें की प्रविष्टि निकास प्रशासन विनियमाें में संशाेधन किया था। पहले 12 साधारण वीजा श्रेणियां थीं जाे जेड, एक्स, एम और क्यू आदि के ताैर पर जानी जाती थीं। अब के वीजा काे 13वीं श्रेणी के ताैर पर जाेड़ा गया है।
एजेंसी के मुताबिक यह विशेष रूप से विज्ञान, प्राैद्याेगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के क्षेत्राें के युवा पेशेवराें के लिए है। इसके तहत आवेदक के पास चीन के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों या विदेशी संस्थानाें से स्नातक या उच्च डिग्री हाेनी चाहिए। उम्र, शैक्षणिक पृष्ठभूमि और कार्य अनुभव की न्यूनतम शर्तें पूरा करने पर यह वीजा दिया जा सकेगा।————-
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
