Maharashtra

टीमा की कार्यकारणी का निर्विरोध चुनाव

मुंबई, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पालघर के बोईसर स्थित तारापुर इंडस्ट्रीज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (टीमा) की नई कार्यकारिणी का चुनाव इस बार निर्विरोध संपन्न हुआ। करीब 1400 उद्योगों वाले तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में सक्रिय 824 उद्योगपति टीमा के सदस्य हैं। त्रिवार्षिक चुनाव प्रक्रिया में बड़े, मध्यम और लघु उद्योगों से दो-दो तथा 11 सामान्य सदस्यों का चयन होता है।

मुख्य चुनाव अधिकारी अजित राणे ने बताया कि लघु व सामान्य वर्ग की सीटों के लिए भारी संख्या में नामांकन आए थे, लेकिन आपसी सहमति से सभी पद निर्विरोध तय हुए। बड़े उद्योग वर्ग से निलेश पाटिल (आरती ड्रेस लिमिटेड) और विनायक करमरकर (सियाराम सिल्क मिल्स), मध्यम वर्ग से नीरज पुरोहित (गिनी सिल्क मिल्स) और अभिजीत गोले (ईमील फार्मास्यूटिकल्स), जबकि लघु वर्ग से वेलजी गोगरी (एंकर केमिकल्स लिमिटेड) और एस.आर. गुप्ता (सुयांसी पॉलीमर्स एंड कोटिंग्स) का चयन हुआ।

सामान्य कार्यकारिणी में 11 सदस्य चुने गए, जिनमें बीरेंद्र सिंह ठाकुर, रवींद्रचंद्र भावसार, देवेश देशमुख, श्यामलाल शर्मा, उदयन सावे, डी.के. राऊत, अशोक नायर, सुदेश वैद्य, प्रफुल त्रिवेदी, अविनाश बियानी और मनीष संघवी शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top