

-मां शैलपुत्री के दर्शन को पहुंचा दो लाख श्रद्धालुओं का सैलाब
मीरजापुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को मां विन्ध्यवासिनी के दरबार में करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने शैलपुत्री स्वरूप का दर्शन कर आस्था का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया। प्रातः चार बजे मंगला आरती से पूर्व ही विन्ध्यवासिनी गलियों में भक्तों के जयघोष से वातावरण ऊर्जा से भर गया।
रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड पर रात्रि काल से ही श्रद्धालुओं का आगमन होता रहा। निजी वाहनों से आने वाले भक्तों के लिए मेला क्षेत्र में दर्जनों वाहन स्टैंड बनाए गए, जो पूरी तरह भरे दिखाई दिए। गंगा घाटों पर लगभग पचास हजार स्नानार्थियों ने मां गंगा में डुबकी लगाई। स्नान के बाद मेला क्षेत्र में प्रसाद सामग्री से सजी दुकानों पर नारियल, चुनरी, माला फूल, मेवा, इलाचीदाना आदि पूजा सामग्रियों को अर्पित किया।
मंदिर जाने वाले पांच प्रमुख मार्ग गेट नंबर एक पुरानी विशिष्ठ मार्ग “शक्तिपथ”, गेट नंबर दो न्यू विशिष्ठ मार्ग “सप्तऋषि पथ”, गेट नंबर तीन कोतवाली मार्ग “विन्ध्यपथ”, गेट नंबर चार पक्काघाट “गंगापथ” और गेट नंबर पांच जयपुरिया गली “गणेश पथ” पर सैकड़ों मीटर लंबी कतारें बनी रहीं।
जिलाप्रशासन भी पूरी तरह सतर्क नजर आया। मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह, जिलाधिकारी पवन गंगवार, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, अपर जिलाधिकारी अजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय, एसडीएम सदर गुलाब चन्द और समस्त सुपर जोन, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मेला क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते दिखाई दिए। जिलाधिकारी कतारबद्ध श्रद्धालुओं से उनका कुशलक्षेम पूछते नजर आए। पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी और मंत्री भानू पाठक अपनी टीम के साथ मां के भक्तों की सेवा में पूरी तरह तल्लीन दिखाई दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
