
रांची, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड नगर निकाय मजदूर यूनियन ने नगर निगम कर्मियों की मांगों को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। यूनियन ने घोषणा की है कि आगामी 25 सितंबर को निगम कर्मी एक दिवसीय हड़ताल करेंगे। वहीं 24 सितंबर को दोपहर तीन बजे श्रमायुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा। यह फैसला रविवार को पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित सभा में लिया गया।
यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि निगम कर्मियों को अबतक वैधानिक छुट्टी, बोनस, स्थायीकरण, पहचान पत्र और वेतन पर्ची का अधिकार नहीं दिया गया है। जबकि दुकान प्रतिष्ठान अधिनियम और बोनस एक्ट 1965 के तहत यह अधिकार सुनिश्चित है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्रम विभाग मजदूरों की समस्याओं को दूर करने के बजाय नगर प्रशासक की खुशामद में लगा है। भवन सिंह ने साफ कहा कि यदि 23 सितंबर तक बोनस और छुट्टी लागू करने का नोटिस जारी नहीं किया गया तो 24 तारीख से घेराव होगा। और यह आंदोलन तबतक जारी रहेगा जबतक कड़ी कार्रवाई कर अधिकार नहीं मिल जाते।
सभा में महामंत्री प्रकाश टोप्पो ने निगम के प्रमाणिक जोनल अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हर माह मजदूरों से 500 रुपये जबरन वसूलते हैं। उन्होंने मांग की कि इस अधिकारी पर तुरंत जांच बैठाकर कड़ी कार्रवाई की जाए और निलंबित किया जाए। टोप्पो ने चेतावनी दी कि यदि अगले माह भी मजदूरों से पैसा लिया गया तो यूनियन बड़ा कदम उठाएगी।
इससे पहले यूनियन ने श्रम सचिव और श्रमायुक्त को पत्र देकर वैधानिक प्रावधान लागू कराने की मांग की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से मजदूरों में आक्रोश बढ़ गया है। निर्णय लिया गया कि 23 सितंबर को नागा बाबा खटाल में मिटिंग होगी, जिसमें मजदूर बड़ी संख्या में भाग लेंगे और आंदोलन की रणनीति तय करेंगे। सभा में सैकड़ों की संख्या में मजदूर शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
