
सुलतानपुर, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एक युवक की हत्यारोपित पत्नी एवं उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित सोनू नट पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने आरोपिताें को जेल भेजने की कार्यवाही की है।
अमेठी जिले के पीपरपुर थाने के टिकावर गांव निवासी विनोद कुमार की शादी 10 साल पहले रामरती से हुई थी। विनोद अपनी पत्नी और तीन बच्चों संग रहता था। 17 सितम्बर को उसका लहूलुहान शव सुलतानपुर जिले के धम्मौर थाने के जैतापुर गांव में नहर किनारे मिला था। मृतक के छोटे भाई सूरज ने गांव के सोनू नट पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी।
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि हत्या के खुलासे के लिए दो टीमें गठित कीं। घटना के बाद सोनू फरार हो गया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। शक की सूई पत्नी पर गई तो पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल खंगाली। जांच में सामने आया कि रामरती और सोनू के बीच डेढ़ साल से प्रेम सम्बंध थे और विनोद को इसकी जानकारी हो गई थी।
पूछताछ में सोनू ने बताया कि उसने शराब पीने के बहाने विनोद को बाग में बुलाया, जहां दोनों ने मिलकर पहले गला रेत दिया और चेहरे पर वार किए। गुस्से में रामरती ने उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया। हत्या के बाद शव को दूर फेंककर दाेनाें घर लौट आए और रामरती रोने का नाटक करती रही।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
