CRIME

जींद में दो वर्षीय बच्ची का शव मिला, कपड़े में लपेट कर ईंटाें से दबाया

बच्ची के शव को शव गृह में ले जाते हुए स्वास्थ्यकर्मी।

जींद, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दड़ा मोहल्ला में सोमवार सायं उस समय हडकंप मच गया जब संदिग्ध परिस्थितियों में दो वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ है। बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था और उसका शव कंबल में लिपटा हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी संदीप मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।

मंगलवार को बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उत्तर प्रेदश के आगरा निवासी महिला प्रीति कई वर्षों से अपने चार वर्षीय बेटे और दो वर्षीय बेटी साधना के साथ शहर के धड़ा मोहल्ला में रह रही थी। वह घरों में झाडू व पोचा करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही है।

सोमवार दोपहर को उसकी बेटी साधना बच्चों के साथ खेल रही थी। करीब एक घंटे बाद देखा तो वह नही मिली। जिस पर उसकी आसपास तलाश की गई। मकान के पास ही कंबल में लिपटी हुई मिली। उसके मुंह में भी कपड़ा ठूंसा हुआ था। परिजन तुरंत उसे नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दडा मोहल्ला निवासी विकास ने बताया कि बच्ची के मुंंह पर कपड़ा था और कंबल में लिपटी हुई थी। उसके ऊपर ईंटे रखी थी। बच्ची को अस्पताल ले आए। पहले भी चार बार बच्ची गायब हो चुकी है। डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि बच्ची का शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। बच्ची के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top