Punjab

एयर फोर्स स्कूल एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आगाज 24 सितंबर को चंडीगढ़ में

एयर कमोडोर निपुण गुप्ता, एयर ऑफिसर कमांडिंग बेस रिपेयर डिपो, चंडीगढ़ ट्रॉफी का अनावरण करते हुए

– 14वीं एयरफोर्स स्कूल एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा थ्री-बीआरडी चंडीगढ़

चंडीगढ़, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । देशभर में चल रहे एयरफोर्स स्कूलों के 600 खिलाड़ी सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 14वीं एयरफोर्स स्कूल एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप की मेजबानी 3-बीआरडी चंडीगढ़ करेगा। चंडीगढ़ में तीसरी बार आयोजित हो रही इस चैंपियनशिप का आगाज 24 सितंबर को सेक्टर-7 स्पोर्ट्स कांप्लैक्स में होगा। देश भर के वायु सेना स्कूलों के 600 से ज़्यादा छात्र, सात कमांडों का प्रतिनिधित्व करते हुए एथलेटिक्स और खेल की 13 विधाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

एयर कमोडोर निपुण गुप्ता, एयर ऑफिसर कमांडिंग बेस रिपेयर डिपो, चंडीगढ़ ने सोमवार को ओवरऑल चैंपियंस ट्रॉफी और आधिकारिक शुभंकर फीनिक्स का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फीनिक्स लचीलेपन और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है, जो बच्चों को हर चुनौती से मजबूती से उबरने के लिए प्रेरित करता है।

एयर कमोडोर निपुण गुप्ता ने बताया कि उद्घाटन समारोह 24 सितंबर को होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मेंटेनेंस कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग उपस्थित होंगे। समापन समारोह 26 सितंबर को होगा, जिसकी अध्यक्षता एयर मार्शल एस शिवकुमार, एयर ऑफिसर-इन-चार्ज, प्रशासन करेंगे। एयर सीएमडीई निपुण गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2008 में एयरफोर्स स्कूल चैंपियनशिप की शुरुआत हुई थी। 3-बीआरडी चंडीगढ़ तीसरी बार चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top