
नई दिल्ली, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 3.81 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपित नीरज कुमार को मुंबई से गिरफ्तार किया। नीरज म्यूल (अवैध लेनदेन के लिए बनाए गए) खाते के जरिए अवैध धन को ट्रांसफर करने में मुख्यारोपित था।
सीबीआई के मुताबिक नीरज ने सह-आरोपित सुधीर पलांडे (वर्तमान में हिरासत में) के साथ मिलकर इंडसइंड बैंक में एक म्यूल खाता खुलवाया, जिसमें एक ही दिन में 3.81 करोड़ रुपये जमा किए गए और तुरंत कई अन्य खातों में स्थानांतरित कर दिए गए। नीरज ने सुधीर को मुंबई से नागपुर की यात्रा में भी मदद की थी। एजेंसी ने जुलाई 2025 में दर्ज इस मामले में जांच शुरू की थी।
तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी के जरिए सीबीआई ने नीरज को पकड़ा। उसे विशेष अदालत में पेश कर सीबीआई हिरासत में भेजा गया। इस मामले में तीन अन्य आरोपित पहले से हिरासत में हैं। मामले की जांच चल रही है।
—————
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:14pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:14pt;}.cf2{font-weight:bold;font-family:Consolas;font-size:14pt;}
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
