

जयपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत सीएमएचओ जयपुर द्वितीय की फूड सेफ्टी टीम ने सोमवार को मुहाना अनाज थोक मंडी में स्थित मैसर्स रघुनाथ ट्रेडिंग कंपनी पर कार्यवाही करते हुए लगभग 372 लीटर खाद्य तेल सीज किया है। इन पर न तो मैन्युफैक्चरिंग का बैच नंबर था और न ही एक्सपायरी डेट। टीम ने तेल के सैंपल लेकर उसे बिक्री करने से रोक दिया।
सी एम एच ओ डॉक्टर मनीष मित्तल ने बताया कि खाद्य सुरक्षा टीम ने मैसर्स रघुनाथ ट्रेडिंग कंपनी, मुहाना मंडी का निरीक्षण करने पर इसमें गौ मुखी सरसों तेल के 22 टिन पैक बिक्री के लिए रखे मिले। जिन पर बैच, निर्माण तिथि, एक्सपायरी डेट, विक्रय मूल्य अंकित नहीं थे। इस पर टीम द्वारा इस तेल का नमूना लेकर खाद्य परीक्षण लैब में भेजा गया और शेष 372 लीटर माल को सीज किया गया।
मुहाना मंडी स्थित अन्य फर्म्स से भी नमूने लिए गए हैं। लैब रिपोर्ट प्राप्त होने पर तदनुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम एवं विनियम 2011 के अनुसार सख्त अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चंद यादव,अवधेश गुप्ता एवं नन्द किशोर कुमावत शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran)
