Madhya Pradesh

सेवा पखवाड़ा अंतर्गत विभागीय गतिविधियों की प्रॉपर मॉनिटरिंग करें – कलेक्टर अदिति गर्ग

सेवा पखवाड़ा अंतर्गत विभागीय गतिविधियों की प्रॉपर मॉनिटरिंग करें - कलेक्टर श्रीमती गर्ग

मंदसौर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में कलेक्टर अदिति गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक में सेवा पखवाड़ा की गतिविधियों की प्रगति पर चर्चा की गई। इस दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी गतिविधियों की प्रॉपर मॉनिटरिंग करें एवं प्रतिदिन फीडबैक लेते हुए प्रोग्रेस पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। आंगनबाड़ी केंद्रों में पीएचई विभाग द्वारा पानी के स्रोत की जांच की जाए एवं बच्चों की अपार आईडी बनवाई जाए। सभी निर्माण विभाग बारिश के बाद के रिपेयर वर्क समय सीमा में पूर्ण करें तथा संबंधित एजेंसी से प्रमाण पत्र लेकर प्रस्तुत करें। नगर पालिका एवं एमपीईबी द्वारा भी बारिश के बाद के सभी कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान पोषण माह की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पोषण माह की गतिविधियों की पोर्टल पर समय पर एंट्री हो, कार्यकतार्ओं को ट्रेनिंग प्रदान की जाए तथा आंगनबाड़ी में प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियां आयोजित हों। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को स्वास्थ्य पेयजल कैंपेन का कैलेंडर बनाकर उस पर प्रभावी रूप से कार्य करने को कहा गया।

स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि सभी बीमारियों की जांच गंभीरता से की जाए एवं एएनएम के माध्यम से अनमोल पोर्टल पर एंट्री की जाए। इस हेतु आॅपरेटरों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए। निर्माण विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्य के दौरान हेरिटेज भवनों को नुकसान न पहुंचे। साथ ही आगामी पर्व एवं त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सभी एसडीएम एवं तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित करें और कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए त्योहारों की तैयारी करें।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top