Madhya Pradesh

इंदौरः नवीकरणीय ऊर्जा के प्रति जागरूकता के लिए संभागायुक्त डॉ. खाड़े ई-स्कूटी से कार्यालय पहुँचे

इंदौरः नवीकरणीय ऊर्जा के प्रति जागरूकता के लिए संभागायुक्त डॉ. खाड़े ई-स्कूटी से कार्यालय पहुँचे

इंदौर, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सोमवार को पर्यावरण संरक्षण और यातायात सुधार के लिए नो कार डे मनाया गया। नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने और कार्बन फुटप्रिंट में कमी लाने की जागरूकता के लिए इंदौर संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ई-स्कूटी से एमजी रोड़ स्थित मोती बंगला संभागायुक्त कार्यालय पहुँचे। वे आम नागरिकों के साथ जीपीओ से एमवाय हॉस्पिटल, मधुमिलन चौराहा और रीगल टॉकीज चौराहा फिर शास्त्री ब्रीज होकर अपने कार्यालय पहुँचे।

संभागायुक्त डॉ. खाड़े कार्यालय में काम काज करने के पश्चात दोपहर 2 बजे रेसीडेंसी कोठी पर आयोजित हुई बैठक में शामिल होने के लिए भी ई-स्कूटी का उपयोग कर बैठक स्थल पर आए। उन्होंने कहा कि नो कार डे यह कदम बहुत सराहनीय है। नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाना बहुत आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कार्बन फुटप्रिंट में कमी के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में बड़ा कदम बताया है।

इधर, नो-कार डे पर कलेक्टर शिवम वर्मा ने भी कार का इस्तेमाल नहीं किया। वे अपने निवास से सुरक्षाकर्मी को ई-व्हीकल पर बैठाकर निकले। इस दौरान उन्होंने खुद हेलमेट पहनकर ई-व्हीकल चलाया। कलेक्टर ने कहा कि आज इंदौर नो-कार डे मना रहा है। इसी क्रम में मैंने ई-व्हीकल का इस्तेमाल किया है। उन्होंने अपील की है कि लोग भी ई-व्हीकल का, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का, साइकिल का उपयोग करें। आगे भी हम इस पर काम करेंगे, जिससे हमारे शहर में वायु प्रदूषण, ट्रैफिक की समस्या का निराकरण में भी मदद मिलेगी। आज ई-व्हीकल चलाना अच्छा अनुभव रहा है। सड़कों के काम भी समय पर हो इसका भी रास्ते में अवलोकन किया है। कलेक्टर ने कहा कि करीब दो से तीन साल बाद उन्होंने स्कूटी चलाई है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष व नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि नगर निगम में महापौर और भाजपा के नेता सिर्फ इवेंट करने में लगे रहते है और जनता का ध्यान भटकाने में उनकी रुचि रहती है, पर अब जनता सब समझने लगी है। आप इवेंट के नाम पर जनता को ओर नहीं बहका सकते। चौकसे ने कहा की पर्यावरण को बचाना सब की जिम्मेदारी है, पर नो कार डे के पहले इंदौर शहर में जो सड़कों पर गड्ढे हो रहे है, उनको सही करें। निगम फिर जनता को कोई ऐसे इवेंट के लिए बोले।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top