
शिवपुरी , 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में मुख्यमंत्री मोहन यादव के संभावित दौरा की तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में अंतर-विभागीय समन्वय बैठक संपन्न हुई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, एसडीएम शिवपुरी आनंद राजावत, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित हुए।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने विकासखंड करैरा में आगामी 27 सितंबर को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के संभावित दौरा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए आवश्यक कार्यों की जानकारी ली। उन्हाेंने कहा कि संबंधित अधिकारी निर्माण कार्यों के भूमिपूजन, लोकार्पण एवं हितग्राहियों के हितलाभ वितरण की तैयारी कर लें। समारोह में किसी भी तरह की कोर कसर न रहे। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाने तथा मंच व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था तथा समारोह से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन से पूर्व ही सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों को निराकरण करें। समाधान ऑनलाइन में चयनित विषयों की शिकायतों को शीघ्र निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग शिवपुरी की शिकायतों का शीघ्र निराकरण करें तथा सभी अधिकारियों को ग्रेड में सुधार किए जाने हेतु निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा
