
राजगढ़, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर लगभग दो माह पहले पीहर जा रही 20 वर्षीय महिला के साथ टापरी में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है,मामले में दो आरोपित पूर्व में गिरफ्तार किए गए थे।
थानाप्रभारी जितेन्द्र अजनारे ने सोमवार को बताया कि 27 जुलाई को ग्राम सेमलाबे निवासी 20 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज की, दोपहर के समय पीहर कोयला जा रही थी तभी ग्राम सेमलाबे में खेत पर बनी टापरी के समीप देवसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह तंवर, देवसिंह पुत्र किशनलाल तंवर और धुरीलाल पुत्र मोरसिंह तंवर निवासी भियापुरा मिले, जो उसे जबरन टापरी में ले गए, जहां जान से मारने की धमकी देते हुए तीनों ने बारी-बारी से गलत काम किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म सहित जान से मारने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।
विवेचना के दौरान घटना के दूसरे दिन पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम टांडीकला जोड़ के समीप से देवसिंह पुत्र लक्ष्मण तंवर और नानू उर्फ देवसिंह पुत्र किशनलाल तंवर को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल दाखिल किया गया। प्रकरण में मोरसिंह तंवर घटनादिनांक से ही फरार चल रहा था।
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य की मदद से आरोपित मोरसिंह (25) पुत्र धुरीलाल तंवर निवासी भियापुरा को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी जितेन्द्र अजनारे, एसआई अरुण जाट, एएसआई अशोक यादव, प्रआर.हेमंत भार्गव, बालिस्टर, आर.राहुल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
