Jharkhand

प्लांट में झुलसे एक मजदूर की मौत, परिजनों ने गेट किया जाम

प्लांट के गेट पर प्रदर्शन करते ग्रामीणों से बात करते थाना प्रभारी

रामगढ़, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कुजू ओपी क्षेत्र के श्रीराम पावर प्लांट में सोमवार को हुए हादसे में घायल एक मजदूर की मौत हो गई है। मुरपा निवासी नेतलाल ठाकुर ने इलाज के दौरान रांची के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर के बाद परिजनों और मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया। मृतक के परिजन ग्रामीणों के साथ मिलकर श्रीराम पावर प्लांट पहुंचे और मुख्य द्वार को ही जाम कर दिया। उन लोगों ने प्लांट प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि हादसा प्लांट के अंदर हुआ है, इसलिए मृतक के आश्रितों को मुआवजा मिलना चाहिए। परिजनों ने मुआवजा, नौकरी और पेंशन की मांग रखी है। प्लांट के गेट पर प्रदर्शन करने के बाद स्थानीय पुलिस ने भी हस्तक्षेप किया है। कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह प्लांट के गेट पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से वार्ता की।

समाचार लिखे जाने परिजन मुआवजा,‌ नौकरी और पेंशन की मांग को लेकर खड़े हुए हैं। लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई स्पष्ट फैसला नहीं लिया गया है, जिसकी वजह से मुख्य द्वार पर ग्रामीण बैठे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top