
पूर्णिया, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पूर्णिया शहर के भट्ठा बाजार में विधायक विजय खेमका ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान विधायक ने प्रतिष्ठान मालिकों और उपभोक्ताओं का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया तथा जीएसटी बचत उत्सव की जानकारी दी।
विधायक ने बताया कि दुर्गा पूजा के प्रथम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बड़ी सौगात देते हुए जीएसटी को सरल बनाया है। इसके लिए सभी ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आज से घरेलू सामान, खाद्य सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद और दोपहिया वाहनों तक के दामों में उल्लेखनीय कमी आई है।
विधायक ने लोगों से स्वदेशी वस्तुएँ अपनाने और उनके उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की। साथ ही दुकानदारों से आग्रह किया कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर “स्वदेशी सम्मान की बिक्री” का बोर्ड लगाएँ और आत्मनिर्भर भारत निर्माण में सहयोग दें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जीएसटी सरलीकरण का यह कदम जनता-हितैषी सोच को दर्शाता है और आम उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत है। दुर्गा पूजा और दीपावली से पहले मिला यह तोहफा व्यापारियों, उद्यमियों, फुटपाथी विक्रेताओं और उपभोक्ताओं में उत्साह का कारण बना है।
संपर्क अभियान में भाजपा नेता मनोज सिंह, राजेश चौरसिया, श्रवण मंडल, सरिता राय, उषा दास, पंकज कुमारी, काली कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
