HimachalPradesh

उद्योग मंत्री ने मेडिकल डिवाइस पार्क व घीड़ औद्योगिक क्षेत्र का किया दौरा

उद्योग मंत्री

सोलन, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उद्योग, संसदीय कार्य, श्रम एवं रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने साेमवार काे मंत्रिमंडलीय उप समिति के सदस्य नगर नियोजन, शहरी विकास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी तथा आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा के साथ सोलन के नालागढ़ उपमण्डल में सोमवार को निर्माणाधीन मेडिकल डिवाइस पार्क व घीड़ औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया ।

उद्योग मंत्री ने कहा कि सोलन के नालागढ़ उपमण्डल की ग्राम पंचायत मंझोली के घीड़ तथा तैलीवाला गांव में प्रदेश सरकार द्वारा अपने संसाधनों से मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पार्क जहां प्रदेश के युवाओं को बेहतर रोज़गार देगा वहीं उद्योगपतियों को एक ही स्थान पर समुचित सुविधाएं प्राप्त होंगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के साथ इस मेडिकल डिवाइस पार्क निर्माण के लिए कुछ वर्ष पूर्व समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे। वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत एवं प्रदेश के हित को देखते हुए राज्य सरकार ने इस पार्क का निर्माण अपनी संसाधनों से करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यहां स्थापित अंतरराष्ट्रीय कम्पनियों को उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top