HimachalPradesh

शरद नवरात्रि और अग्रसेन जयंती पर डॉ. बिंदल ने की प्रदेश की खुशहाली की कामना

शरद नवरात्रि पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिन्दल ने की प्रदेश में समृद्धि की कामना।

नाहन, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शरद नवरात्रि के शुभारंभ और महाराजा अग्रसेन जयंती के पावन अवसर पर आज नाहन सहित पूरे प्रदेश में धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक उल्लास का वातावरण देखने को मिला। मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, वहीं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को नवरात्रि और अग्रसेन जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मां दुर्गा से प्रार्थना की कि प्रदेश में समृद्धि और उन्नति बनी रहे और माता रानी सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें।

डॉ. बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक देवभूमि है, जहां देवी-देवताओं में अटूट आस्था है। नवरात्रि का पर्व शक्ति, श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है, और यह सभी के जीवन में सुख, शांति और सफलता लाता है।

इसी अवसर पर नाहन में वैश्य समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रसेन चौक पर हवन, पूजन और माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं डॉ. राजीव बिंदल ने की। उन्होंने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और हवन समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

डॉ. बिंदल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन केवल वैश्य समाज ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए आदर्श सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण के प्रतीक हैं। उन्होंने समाज को कृषि, बागवानी और वाणिज्य के क्षेत्र में नई दिशा दी। आज उनके आदर्शों को अपनाकर समाज लगातार प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top