
गुवाहाटी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ त्यौहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने विभिन्न मार्गों पर कई फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अधिसूचना जारी की है। ये ट्रेनें त्यौहारों के चरम मौसम के दौरान यात्रियों को अतिरिक्त यात्रा सुविधाएं प्रदान करेंगी।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने साेमवार काे बताया कि ये स्पेशल ट्रेनें कटिहार, सोनपुर, दौरम मधेपुरा, मनिहारी, अगरतला, धर्मनगर, न्यू तिनसुकिया, एसएमवीटी बेंगलुरु, अमृतसर, न्यू जलपाईगुड़ी, गोमती नगर, किशनगंज, नरकटियागंज, पटना, डिब्रूगढ़, गोरखपुर, सिलचर, नाहरलगुन, कोलकाता और गुवाहाटी जैसे महत्वपूर्ण गंतव्यों को जोड़ेंगी। यह सेवाएं सितंबर और दिसंबर, 2025 के बीच अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार दैनिक, साप्ताहिक और त्रि-साप्ताहिक आधार पर चलेंगी।
इसके अतिरिक्त, पूसीरे अपने जोन से आवागमन करने वाली अन्य जोनल रेलवे के स्वामित्व वाली ट्रेनों का परिचालन कर यात्रियों की आवाजाही को भी सुविधाजनक बनाएगा। इनमें मुंबई-कटिहार, एसएमवीटी बेंगलुरु-नारंगी, चर्लपल्ली-नाहरलगुन, शालिमार-रंगापाड़ा नॉर्थ, आगरा छावनी-जोगबनी, कोलकाता-न्यू जलपाईगुड़ी, हावड़ा-लामडिंग, आनंद विहार-जोगबनी और अन्य के बीच सेवाएं शामिल हैं।
फेस्टिव सीजन के लिए कुल 23 जोड़ी (46 ट्रेनें) चलाई जाएंगी। इन फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत का उद्देश्य यात्रियों को आरामदायक यात्रा प्रदान करना और फेस्टिव सीजन के दौरान सुचारू आवागमन सुनिश्चित करना है। यात्रियों से पूसीरे के आह्वान किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले आधिकारिक स्रोतों से ट्रेनों के समय-सारणी, ठहराव और संयोजन की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लें।———————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
