West Bengal

ममता बनर्जी ने कोलकाता में कई दुर्गा पूजा पंडालों का किया उद्घाटन

ममता बनर्जी

कोलकाता, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रतिपदा के अवसर पर राजधानी कोलकाता के कई दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन किया। इसी दौरान, वह बेहला स्थित बड़िशा क्लब पहुंचीं। उनके साथ पहलगाम हमले में मारे गए बितान अधिकारी के माता-पिता भी मौजूद थे।

बितान के भावुक माता-पिता को ढांढस बंधाते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि वह बितान के जाने के बाद लगातार उनके परिवार के संपर्क में हैं। उन्होंने स्थानीय नेताओं को निर्देश दिया कि वे हर समय इस वृद्ध दंपति का ध्यान रखें और उनकी खबर लेते रहें।

इस दाैरान मंच से ही ममता बनर्जी ने राजनीतिक विरोधियों को भी आड़े हाथों लिया। बिना नाम लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि घटना के समय कुछ लोग संपर्क कर सहानुभूति जताने आए थे, लेकिन अब कहीं उनका अता-पता नहीं है।

मुख्यमंत्री ने यह भी याद दिलाया कि नंदीग्राम और सिंगुर आंदोलनों के शहीद परिवारों से वह आज भी संपर्क बनाए रखती हैं। इतने साल बाद भी 21 जुलाई को शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है। यानी मैंने जो वादा किया, उसे निभाया है। पूरे कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पूजा पंडाल का निरीक्षण भी किया और भक्तिमय माहौल में शामिल हुईं। ——-

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top