
अयोध्या, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में कुलसचिव विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक विकसित समर्थ बनाए जाने के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया।
कुलसचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक विकसित समर्थ बनाए जाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए लिंक पर सुझाव / विचार मांगे गए हैं। प्रदेश को विकसित किए जाने के लिए प्रदेश सरकार सभी शिक्षाविदों, छात्रों एवं संस्थाओं से सुझाव देने के लिए लिंक उपलब्ध कराया गया है उसे निर्धारित समय अवधि में पूरी कर प्रदेश सरकार को सुझाव दिए जाएं। इसी क्रम में कुलसचिव ने कहा कि सभी विभाग अध्यक्ष, समन्वयक, शिक्षक छात्रों को अपने सुझाव साझा करने के लिए प्रेरित करें। जिससे प्रदेश सरकार द्वारा विकसित प्रदेश के लिए रोड मैप तैयार कर सके।
कुलसचिव ने कहा की उच्च शिक्षा से जुड़े सभी शिक्षक अपने बहुमूल्य सुझाव सरकार को अवश्य भेजें और इस महत्वपूर्ण योजना में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। शिक्षा के स्तर पर सुझाव अवश्य आना चाहिए इससे सरकार को कार्य योजना बनाने में बल मिलेगा। कुलसचिव ने कहा कि सुझाव के लिए सभी संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों और छात्रों को निर्देश दिया गया है अधिक से अधिक संख्या में इस मुहिम से जुड़े। इस अवसर पर प्रो. एस एस मिश्र, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक प्रो अनूप कुमार, प्रो. फरूक जमाल प्रो. शैलेंद्र कुमार, प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा, प्रो. जी आर मिश्र, प्रो. एस के रायजादा, डॉ. विनोद कुमार चौधरी, प्रो. सुरेन्द्र मिश्र सहित अन्य उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
