
मंडी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नगर निगम कर्मचारी महासंघ मंडी के अध्यक्ष हरीश कुमार शर्मा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन ठाकुर ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारियों पर ओपीएस स्कीम लागू की जाए। इस सिलसिले में उन्होंने नगर निगम के मेयर वीरेंद्र भट्ट को ज्ञापन भी सौंपा है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अप्रैल 2023 में राज्य के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू करने की अधिसूचना जारी की गई थी। हालांकि, नगर निगम मंडी ने अभी तक अपने कर्मचारियों के लिए इस योजना को लागू नहीं किया है, जिसके कारण कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है।
हरीश कुमार शर्मा और मदन ठाकुर ने महापौर को दिए ज्ञापन में कहा है कि नगर निगम मंडी के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को तत्काल प्रभाव से लागू करने किया जाए। ढाई वर्ष बीत जाने के बावजूद इस अधिसूचना का कार्यान्वयन न होने से कर्मचारियों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से नुकसान हो रहा है। वहीं पर महासंघ ने महापौर से आग्रह किया कि नगर निगम मंडी के कार्यरत कर्मचारियों के साथ-साथ सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए भी पुरानी पेंशन योजना को शीघ्र लागू किया जाए, ताकि कर्मचारियों को उनका हक समय पर प्राप्त हो सके।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
