
मंडी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों ने कांग्रेस के प्रदेश सचिव जीवन ठाकुर से मुलाकात की और स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से खाली पड़े पदों को जल्द भरने की मांग उठाई है। प्रतिनिधिमंडल ने महासचिव को बताया कि राज्य में बहुउद्देशीय पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए 2072 पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में 1920 से अधिक पद रिक्त हैं। पूरे प्रदेश में केवल 152 कार्यकर्ता ही सेवाएं दे रहे हैं, जिससे ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
सचिव जीवन ठाकुर ने प्रतिनिधियों को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि वे यह मामला जल्द ही मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष उठाएंगे ताकि रिक्त पदों को शीघ्र भरा जा सके और प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार मिल सके। इस मौके पर धीरज सूद, गौरव, आकाश, संतोष, कमल किशोर, अंकुश, अमित, अनुज, साहिल, पीयूष ठाकुर और अजय सहित अन्य अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
