HimachalPradesh

कमलेश कुमारी ने संभाला उपनिदेशक सेकंडरी विंग कांगड़ा का कार्यभार

उपनिदेशक कमलेश कुमारी।

धर्मशाला, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शिक्षा विभाग कांगड़ा के सेकैंडरी विंग में कमलेश कुमारी ने बतौर उप-निदेशक के रूप में सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि कांगड़ा जिला में क्वालिटी एजुकेशन पर फोक्स किया जाएगा। इसके लिए समय-समय पर स्कूलों में औचक निरीक्षण किए जाएंगे। इस दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले स्कूल अन्य संस्थानों के लिए मॉडल बनेंगे, जबकि कमियां पाए जाने पर स्कूलों के खिलाफ उचित कार्रवाई भी की जाएगी। जिला के स्कूलों में डिजिटल एजुकेशन जिसमें स्मार्ट लैब, स्मार्ट क्लास रूम सहित अन्य तकनीकों पर भी काम किया जा रहा है, जिससे बच्चों को ज्यादा लाभ मिल पाएगा।

कमलेश कुमारी ने कहा कि स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन, खेल प्रतियोगिता, मॉर्निंग एसेंबली सहित अन्य गतिविधियों पर भी फोकस किया जाएगा। रूम टू रीड प्राईमरी स्कूलों में बच्चों को किताबों व पुस्तकालय से जोड़ने का अभियान शुरू किया गया है, जिससे बच्चें अक्षर ज्ञान में निपुण हो सकें। उन्होंने कहा कि प्री-प्राइमरी से जमा दो तक समग्र शिक्षा के तहत बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। जिसमें छात्रों को बेहतरीन इंफास्ट्रक्चर, उपकरण, पुस्तकें, पुस्तकालय व फ्री कोचिंग भी दी जा रही है। अब सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्रों को विदेशों में भी जाने का मौका मिल रहा है।

उप-निदेशक कमलेश कुमारी जिला मंडी के जोगिंदर नगर की रहने वाली हैं। उन्होंने 17 नबंवर 1990 को द्रंग स्कूल मंडी में शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने मंंडी जिला के 3 विभिन्न स्कूलों में बतौर प्रिंसिपल सेवाएं दीं। इसके बाद उन्होंने उप निदेशक स्कूल एजुकेशन क्वालिटी कम डीपीओ चंबा 31 दिसंबर 2024 से अब तक सेवाएं प्रदान की।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top