HimachalPradesh

चार माह से वेतन नही मिलने पर भड़की आशा वर्कर्स, दी काम छोड़ने की धमकी

पत्रकारों से बातचीत करती हुई आशा वर्कर्स संघ के पदाधिकारी।

धर्मशाला, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय मजदूर संघ से संबंधित आशा वर्कर यूनियन जिला कांगड़ा की बैठक सोमवार को भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष मदन राणा की अध्यक्षता में धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक में आशा वर्कर्स की समस्याओं पर चर्चा करने उपरांत जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा गया। इसके उपरांत धर्मशाला में मीडिया से बातचीत में आशा वर्कर यूनियन की जिलाध्यक्ष सरला राणा व सचिव विम्पी देवी ने कहा कि आशा वर्कर्स से सुबह से लेकर शाम तक काम लिया जाता है। रविवार तक की छुटटी नहीं दी जाती लेकिन चार माह से वेतन नहीं दिया गया है और हवाला बजट न होने का दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अन्य कर्मियों का वेतन भुगतान समय पर किया जा रहा है जबकि आशा वर्कर्स को कभी टुकड़ों में वेतन दिया जाता है तो इस बार चार माह से वेतन ही नहीं मिल पाया है।

उन्होंने चेताया कि सरकार को चार माह का लंबित वेतन का भुगतान एक साथ करना होगा, अन्यथा आशा वर्कर्स धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगी। उन्होंने कहा कि सितंबर माह के अंत तक सरकार ने आशा वर्कर्स को लंबित चार माह के वेतन का भुगतान नहीं किया तो अक्टूबर माह के पहले सप्ताह से आशा वर्कर्स काम करना छोड़ देंगी, जिसकी पूरी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होगी।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top