
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम उपभोक्ताओं के जीवन में नई रोशनी लेकर आई है। इस योजना से न केवल ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा मिल रहा है बल्कि आम नागरिकों के बिजली बिल की चिंता भी समाप्त हो रही है। चांपा के निवासी अमन अग्रवाल इसका प्रेरणादायक उदाहरण हैं, जिनके घर की छत पर लगाए गए सोलर रूफटॉप पैनल ने उनके बिजली बिल को पूरी तरह शून्य कर दिया है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि उन्हें इस योजना की जानकारी स्थानीय बिजली विभाग से प्राप्त हुई। योजना की प्रक्रिया समझने के बाद उन्होंने आवेदन किया। शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली 78 हजार रुपये की सब्सिडी का लाभ भी उन्हें प्राप्त हुआ। उन्होंने अपनी छत पर सोलर पैनल स्थापित कराया, जिससे उनके घर की संपूर्ण बिजली आवश्यकता पूरी हो रही है। पहले हर माह उन्हें औसतन 4 हजार रुपये तक का बिजली बिल देना पड़ता था, लेकिन अब यह पूरी तरह समाप्त हो गया है।
श्री अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहते हैं कि अब बिजली बिल की चिंता खत्म हो गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि हमारा घर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान दे रहा है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना ने हमारे जीवन में वास्तविक बदलाव लाया है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इस योजना से आम परिवारों को मुफ्त बिजली मिल रही है, जिससे आर्थिक बोझ कम हो रहा है और गैर-नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता भी घट रही है। अमन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताते हुए कहते हैं कि यह योजना आम लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ हरित ऊर्जा अपनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
