
सोनीपत, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गन्नौर
विधायक देवेंद्र कादियान ने सोमवार को शहर के वार्ड-7 स्थित गढ़ी केसरी में नई विकास
परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि सामुदायिक केंद्र की चारदीवारी
निर्माण की शुरुआत की गई, जिसकी अनुमानित लागत 11.21 लाख रुपए है। इसके साथ ही बाबा
चुन्नीलाल नाम से नया सामुदायिक भवन भी बनाया जाएगा, जिसकी लागत करीब 50 लाख रुपए अनुमानित
है। शिलान्यास
की शुरुआत नवरात्र के पहले दिन एक छोटी बच्ची द्वारा नारियल फोड़वाकर करवाई गई। विधायक
ने इसे बेटियों के सम्मान और संस्कृति की परंपरा से जोड़कर एक सकारात्मक संदेश दिया।
कार्यक्रम के बाद विधायक कादियान ने अपने कैंप कार्यालय में जनता दरबार लगाया। बड़ी
संख्या में लोग पहुंचे और अपनी व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याएं रखीं। अधिकतर मामलों में
उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को कॉल कर कार्रवाई के निर्देश दिए। विधायक
देवेंद्र कादियान ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि सामुदायिक केंद्र का विस्तार समाज में
सामाजिक समरसता को बढ़ावा देगा। यह भवन सभी वर्गों के लिए साझा मंच का कार्य करेगा।
नवरात्र के शुभ अवसर पर बच्ची के हाथों शिलान्यास कराना बेटियों के सम्मान और सकारात्मक
ऊर्जा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विकास और जनसेवा उनकी प्राथमिकता है और जनता की
हर समस्या का समाधान उनकी जिम्मेदारी है।
इस मौके
पर नपा सचिव प्रदीप खर्ब, पूर्व पार्षद अंकित मल्होत्रा, कृष्ण, धीरा वाल्मीकि, अशोक,
बलजीत वाल्मीकि, सत्ता पहलवान, सुनील पटवारी, जयकंवार त्यागी, शिवराज त्यागी, श्रेस
त्यागी, राकेश पंडित, नितिन कौशिक, विकास त्यागी, अमित त्यागी, तरुण चु़द्य सहित कई
गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
