

25 सितम्बर को आयोजित होने वाले मॉकड्रिल की तैयारियों के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कोरबा/जांजगीर-चांपा 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभागवार विकास कार्यों एवं योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि शासन की महात्वाकांक्षी योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है।
बैठक में कलेक्टर ने सीजीएमएससी द्वारा किए जा रहे स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को गंभीरता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए। उन्होंने डॉक्टर क्वार्टर्स के हैंडओवर की प्रक्रिया की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की एवं अस्पतालों में एंटीवैनम, रेबीज वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान नियमित रूप से संचालित किया जाए तथा महिलाओं और आमजन को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लगातार दी जाए, ताकि लोग जागरूक होकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें। कलेक्टर ने कहा कि एग्रीस्टैक पंजीयन, डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं गिरदावरी सत्यापन कार्यों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों को शत-प्रतिशत एवं त्रुटिरहित रूप से निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि बाढ़ बचाव प्रशिक्षण के लिए आगामी 25 सितम्बर को जिला स्तर पर मॉक ड्रिल किया जाएगा। उन्होंने उक्त मॉकड्रिल के सफल संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा की। कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग ने बताया कि जिले में अब तक 821 पंजीयन हो चुका है। कलेक्टर ने योजना का अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ दिलाने एवं प्रचार-प्रसार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने सड़कों से आवारा पशुओं के हटाने के संबंध में नगर पालिका सीएसओ, जनपद पंचायत सीईओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने सड़क मरम्मत कार्यों के भेजे गए प्रस्ताव एवं कार्याें की समीक्षा करते हुए पीएमजीएसवाय एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ रजत जयती महोत्सव, स्वच्छता ही सेवा अभियान, सेवा पखवाड़ा, पोषण माह अभियान, अग्निवीर प्रशिक्षण, मनरेगा, पीएम आवास योजना सहित विभिन्न विषयों पर समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर आर.के. तंबोली, संयुक्त कलेक्टर संदीप सिंह ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
