
रायपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में इस साल 64 दिनों के लिए अवकाश के तिथियों की घोषणाा की है। स्कूलों में इस साल दशहरा और दीपावली में 6-6 दिन की छुट्टी रहेगी। इस तरह शीतकालीन अवकाश 6 दिन का ही रहेगा। गर्मी की छुट्टिया 46 दिनों की होगी।
स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर ने साेमवार काे जारी आदेश में शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं के लिए अवकाश की घोषणा की है। इसमें दशहरा की छुट्टी 6 दिनों की रहेगी, जो 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक, दीपावली अवकाश 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक रहेगी। शीतकालीन अवकाश 22 से 27 दिसंबर तक रहेगा। इस तरह गर्मी की छुट्टियां एक मई से 15 जून 2026 तक 46 दिन की रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
