HimachalPradesh

जीएसटी रिफार्म पर भाजपा पार्टी चलाएगी जागरूकता अभियान : राकेश जमवाल

पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक राकेश जमवाल

मंडी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भाजपा ने जीएसटी रिफार्म टू को मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम करार देते हुए यह दावा किया है कि इससे देश के करोड़ों लोगों को तुरंत प्रभाव से सीधा लाभ होगा। सोमवार को मंडी में इस बारे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदरनगर के विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि 2014 में सता में आने के बाद नरेंद्र मोदी की सरकार ने कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। इनमें जनधन योजना के तहत देश के ऐसे 55 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोलना जिन्होंने कभी बैंक का मुंह नहीं देखा था, कोविड -19 में 20 हजार करोड़ का पैकेज भी प्रमुख हैं।

उन्‍हाेने कहा कि‍ पहली जुलाई 2017 को लागू किए गए जीएसटी अटल बिहारी वाजपेयी की वन नेशन वन टैक्स की कल्पना को साकार करने की सोच भी सुधारों की दिशा में बड़ा ऐतिहासिक कदम मोदी सरकार का रहा है। अब इसमें सुधार करके 99 प्रतिशत वस्तुओं को महज दो स्लैब में रख कर देश के लोगों को बहुत बड़ी राहत जीएसटी रिफार्म टू के तहत दी गई है। दैनिक उपयोग, खाद्य, दवाईयां, निर्माण सामग्री, शिक्षा, खेती और किसान, मुर्गीपालन, इलैक्ट्ोनिक्स समेत बहुत सी वस्तुएं आज से सस्ती हो गई हैं।

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में जिन वस्तुओं पर 30 प्रतिशत टैक्स लिया जाता था वह अब 18 व 5 प्रतिशत के स्लैब में आ गई हैं।

राकेश जमवाल ने कहा कि भाजपा लोगों के बीच जाकर एक जागरूकता अभियान चलाएगी। यह अभियान देश भर में चलेगा। मंडी जिले में सोमवार को इसकी शुरुआत सुंदरनगर से हो गई जहां मंडी की सांसद के साथ उन्होंने लोगों व व्यापारियों के बीच जाकर इस सुधार से कीमतों में आई कमी के बारे में बताया।

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top