Bihar

एसएसबी का सुंदरनाथ धाम मंदिर में स्वच्छता अभियान

अररिया फोटो:सुंदरनाथ धाम मंदिर की सफाई के बाद एसएसबी जवान और प्रबंधन समिति के सदस्य

अररिया, 22 सितम्बर(Udaipur Kiran News) ।

एसएसबी 52वीं वाहिनी की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के बाह्य सीमा चौकी डुमरिया के एसएसबी जवानों की ओर से कुर्साकांटा के सुंदरनाथ धाम मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस दौरान एसएसबी जवानों ने मंदिर सहित मंदिर परिसर की साफ सफाई की और आमजनों से मंदिर परिसर सहित अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने की अपील की गई।एसएसबी 52 वीं बटालियन के कमांडेंट महेन्द्र प्रताप के दिशा निर्देश पर एसएसबी की डुमरिया बीओपी के अधिकारियों और जवानों ने सफाई अभिया चलाया।मौके पर एसएसबी जवानों के साथ मंदिर प्रबंधन कमिटी के सदस्य भी साथ थे।जिन्होंने एसएसबी जवानों के साथ सफाई अभियान में श्रमदान में अपना योगदान दिया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top