Bihar

कटिहार में स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ

डीडीसी व अन्य अधिकारी

कटिहार, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्वच्छता जागरूकता रथ को विकास भवन प्रांगण से उप विकास आयुक्त के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ आईटीसी के सौजन्य से कटिहार पहुंचा है और गंगा ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु रवाना किया गया है।

स्वच्छता अभियान को लेकर विगत 17 सितंबर से आगामी 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाना है, जिसमें स्कूली छात्रों के द्वारा प्रभातफेरी, चित्रकला प्रतियोगिता सहित पौधारोपण, हाट बाजार, बस स्टैंड की साफ सफाई, पर्यटन स्थलों सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए लोगों को अपने घर और आसपास के जगहों को स्वच्छ रखने हेतु जागरूक किया जा रहा है।

स्वच्छता अभियान को लेकर उप विकास आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ की जानी हैं, जिसमें स्वच्छता रथ भी शामिल है। यह रथ गंगा ग्राम पंचायतों में जागरूकता को लेकर रवाना किया गया है।

मौके पर निदेशक डीआरडीए, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार सहित आईटीसी के जिला समन्वयक सहित अन्य लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top