Madhya Pradesh

राजगढ़ : युवक की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस

संदिग्ध मौत,जांच शुरु

राजगढ़, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । राजगढ़ जिले के मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम भगवतीपुर में सोमवार सुबह घर में ही 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। परिजन उसे मृतअवस्था में सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। देहात ब्यावरा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और जीरो पर मर्ग कायम कर मामला संबंधित थाना मलावर के सुपुर्द किया।

पुलिस के अनुसार ग्राम भगवतीपुर निवासी समंदरसिंह (35) पुत्र उदयसिंह जाटव को परिजन मृत अवस्था में सिविल अस्पताल ब्यावरा लेकर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि युवक की घर में ही करंट लगने से मौत हो गई। मामले में पुलिस का कहना है कि युवक की मौत संभवतः फांसी लगाने से हुई है, जिसके गले में फंदा का निशान देखा गया है। युवक की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लग सकेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top