
मंडी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने सोमवार को मंडी के भ्यूली स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईवीएम एवं वीवीपैट भंडार कक्ष का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया तथा पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही सुरक्षा ड्यूटी और सीसीटीवी निगरानी प्रणाली की भी जांच की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने भंडार कक्ष में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा कर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से संजय शर्मा, भारतीय जनता पार्टी की ओर से कर्ण वीर सिंह कौंडल, बीएसपी से चेत राम तथा निर्वाचन तहसीलदार राजेश शर्मा उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
