Haryana

सोनीपत: महाराजा अग्रसेन का आदर्शमयी जीवन युवाओं के लिए प्रेरक: देवेंद्र कादियान

सोनीपत: गन्नौर में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में विधायक देवेंद्र को सम्मानित करते  प्रतिनिधि

सोनीपत, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गन्नौर

में महाराजा अग्रसेन की 5179वीं जयंती पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला इकाई

और युवा इकाई के संयुक्त तत्वावधान में नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम

के मुख्य अतिथि गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का आदर्शमयी

जीवन युवाओं के लिए प्रेरक है। उन्होंने बड़े मंदिर में हवन यज्ञ के बाद महाराजा अग्रसेन

की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया।

सोमवार को शोभायात्रा

तारा मैरिज पैलेस से शुरू होकर अग्रसेन चौक होते हुए नई अनाज मंडी गेट पर संपन्न हुई।

इसमें धार्मिक और सांस्कृतिक झांकियां निकाली गईं, जिनमें अघोरी तांडव, राम दरबार,

महाकाल, बाहुबली हनुमान, 18 घोड़ों से सजे राजकुमार, कुलदेवी महालक्ष्मी और माता रानी

की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। ढोल-नगाड़ों और बॉम्बे नासिक ढोल की थाप ने

माहौल को भक्तिमय बना दिया। नगरवासियों ने जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया।

मंच

संचालन कर रहे संदीप सिंघल ने विधायक के समक्ष नगर में अग्रसेन चौक निर्माण और सामुदायिक

भवन की मांग रखी। इस पर विधायक देवेंद्र कादियान ने दोनों मांगों को पूरा करने का आश्वासन

दिया। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन का जीवन त्याग, सेवा और समानता का प्रतीक है।

उन्होंने व्यापार, दान और समाज के लिए जीने की परंपरा शुरू की, जो आज भी प्रेरणास्रोत

है।

विधायक

ने कहा कि समाज द्वारा प्रस्तावित स्थान पर प्रक्रिया पूरी होते ही भव्य सामुदायिक

भवन निर्माण की दिशा में काम शुरू किया जाएगा। साथ ही अग्रसेन चौक को भी नगर की पहचान

के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने समाज की सकारात्मक मांगों को प्राथमिकता से

पूरा करने का भरोसा दिलाया और युवाओं से आह्वान किया कि वे महाराजा अग्रसेन के आदर्शों पर चलकर

समाज निर्माण में योगदान दें।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top