
गुरुग्राम, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर सोमवार को पटौदी विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक केंद्र से अम्बेडकर चौक तक वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
इस अभियान में कांग्रेेस राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा सह प्रभारी जितेंद्र भगेल ने कहा कि मोदी सरकार ने वोट चोरी और हेराफेरी कर सत्ता हासिल की है। गरीबों, युवाओं व मेहनतकश वर्ग केे वोट छीने गए हैं। इस जुमलेबाज व झूठी सरकार के खिलाफ सभी एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। जनता अपने अधिकार लेने के लिए सड़कों पर आ रही है। कांग्रेस संगठन पूरी तरह से जनता के साथ है और इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाकर जनांदोलन बनाया जाएगा, ताकि भाजपा द्वारा जनता के अधिकारों के साथ जो चोरी की जा रही है, उसके बारे में सभी को अवगत कराया जा सके।
इस अवसर पर कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर, ग्रामीण जिला अध्यक्ष वर्धन यादव, पटौदी विधानसभा से प्रत्याशी रही पर्ल चौधरी, सुधीर चौधरी, सुनीता वर्मा, सूबे सिंह, पवन चौधरी, सतबीर पहलवान, दलीप पहलवान, सुखबीर तंवर, मुकेश चौधरी, पार्षद मनोज कुमार, प्रवीण सरपंच, राजकुमार मुदगिल, दीपेश कौशिक, भीम सोनी आदि अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran)
