Haryana

बहादुरगढ़ में छह करोड़ से होगा पुराने एनएच-10 सहित तीन सड़कों का पुनर्निर्माण

गांव बराही में सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत करवाते विधायक राजेश जून।

झज्जर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बहादुरगढ़ शहर के बीचों बीच से निकल रहे पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-10 और बराही से कसार व बराही से कानोंदा जाने वाली सड़कों का शीघ्र ही पुनर्निर्माण होगा।बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून ने सोमवार को नागरिकों और अधिकारियों की मौजूदगी में इन सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ नारियल फोड़कर करवाया।

राजेश जून ने बताया कि पुराने नेशनल हाईवे नंबर 10 के निर्माण पर लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये खर्च होंगे और बराही से शुरू होने वाली दोनों सड़कों का निर्माण कार्य लगभग एक करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले 5 साल से टूटी हुई सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इन सड़कों के बनने से क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि निर्माण कार्य पर खुद भी नजर रखें और यदि कहीं कोताही दिखाई दे तो तुरंत उन्हें सूचित करें या फिर ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि सड़क निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जा सके। इस अवसर पर पूर्व नगर पार्षद युवराज छिल्लर, बहादुरगढ़ नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, ग्रामवासी, राजेश जून के समर्थक व कार्यकर्ता और अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top