Sports

संगमनगरी में अब आईपीएल की तर्ज पर होगा एसपीएल

मैच

–संगम प्रीमियर लीग के ब्रांड एबेंसडर बने ज्ञानेन्द्र पाण्डेय

प्रयागराज, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । संगमनगरी की ऐतिहासिक धरती अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर शुरू होने वाली संगम प्रीमियर लीग (एसपीएल) का गवाह बनने जा रही है, जिसमें छह फ्रेंचाइजी टीमें आपस में भिड़ेंगी।

इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन और स्पोर्ट्स एंड कल्चरल सोसाइटी ने पहली बार इस लीग के आयोजन की घोषणा की। जिसकी शुरुआत 16 नवम्बर से प्रयागराज के केपी इंटर कॉलेज ग्राउंड पर शुरू होगी। प्रयागराज के क्रिकेट की समृद्ध परम्परा से मेल खाती यह लीग प्रयागराज और आसपास के जिलों के उभरते क्रिकेटरों को पेशेवर मंच उपलब्ध कराएगी।

इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक डॉ. सुरेश द्विवेदी ने बताया कि एसपीएल के पहले संस्करण में छह फ्रेंचाइजी टीमें-गंगा जमुना इलेवन, सिविल लाइंस इलेवन, फूलपुर इलेवन, नैनी इलेवन, झूंसी इलेवन और फाफामऊ इलेवन हिस्सा लेंगी। स्थानीय क्रिकेट और क्रिकेटरों के उत्थान के उद्देश्य ये यह कैश-रिच लीग क्वाड स्पोर्ट्स (इवेंट मैनेजमेंट कंपनी) के सहयोग से आयोजित हो रही है। उन्होंने कहा कि आईपीएल के पैटर्न पर आयोजित यह लीग उत्तर प्रदेश टी-20 लीग (यूपीटी 20) से भी प्रेरित होगी, जिन्होंने प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाई है।

डॉ. द्विवेदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि एसपीएल से स्थानीय क्रिकेट को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। यहां हर किसी को नए फॉर्मेट में खेलने का अवसर मिलेगा और इस तरह वे राज्य स्तरीय चयनकर्ताओं का ध्यान भी आकर्षित कर सकते हैं। देश भर में आयोजित ऐसी कई लीगों ने खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाने का मौका दिया है।

उन्होंने बताया कि 14 दिवसीय इस लीग में कुल 18 मैच खेले जाएंगे। जिसकी शुरुआत 16 नवम्बर को होगी और और 27 नवम्बर को फाइनल मैच खेला जाएगा। रंगीन कपड़ों में सफेद गेंद से खेली जाने वाली इस लीग के लिए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होगा और इच्छुक क्रिकेटरों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तय की गई है। इसके बाद छह फ्रेंचाइजी टीमों के लिए ट्रायल्स होंगे और 7 नवम्बर को को खिलाड़ियों का ड्राफ्ट आयोजित होगा।

उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन और स्पोर्ट्स एंड कल्चरल सोसाइटी पिछले 60 वर्षों से बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करते आ रहे हैं। इनमें सबसे प्रतिष्ठित ऑल इंडिया लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट टूर्नामेंट है। जिसमें सुनील गावस्कर जैसे भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दिग्गज हिस्सा ले चुके हैं। इसके अलावा ऑल इंडिया जस्टिस एसएन द्विवेदी क्रिकेट टूर्नामेंट भी एक बड़ा आयोजन है, जिसमें देश की शीर्ष टीमें भाग ले चुकी हैं।

दरअसल, प्रयागराज लम्बे समय से क्रिकेट प्रतिभाओं की नर्सरी रहा है। यहां से कई क्रिकेटर निकले, जिन्होंने न केवल उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया बल्कि भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खासकर जूनियर इंडिया टीमों में अपने खेल का कमाल दिखा चुके हैं। डॉ. द्विवेदी ने बताया कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश रणजी टीम के सफल कप्तान रहे ज्ञानेंद्र पाण्डेय, जो प्रयागराज के मूल निवासी हैं, संगम प्रीमियर लीग के ब्रांड एबेंसडर बनाए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top