RAJASTHAN

69 वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

jodhpur

जोधपुर, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिचा कल्ला में 69 वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल विद्यालयी खेल प्रतियोगिता (17 एवं 19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग) का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। उन्होंने 92.38 लाख रूपये के विकास कार्यों का विधिवत लोकार्पण किया।

पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में खेलों के विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा 250 करोड़ रुपये की लागत से जयपुर में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा नवीन स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर से लैस यह विश्वविद्यालय हाई परफॉर्मेन्स ट्रेनिंग सेन्टर के रूप में प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निखारने का काम करेगा।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा राज्य सरकार ने खेलो एवं खिलाडय़िों को प्रोत्साहन देने के लिए 475 करोड़ रूपये के बजट के साथ राजस्थान खेल आधुनिकीकरण मिशन,स्पोर्टस् लाइफ इंश्योरेंश स्कीम के तहत अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं का 25 लाख रूपये तक का दुर्घटना एवं जीवन बीमा का शुभारंभ किया गया है।

उन्होंने कहा खेल अवसंरचना विकास की दिशा में जयपुर में 100 करोड़ रूपये के सेंटर ऑफ एक्सलेंस फॉर स्पोर्ट्स भी स्थापित, 25-25 करोड़ रुपये की लागत से जयपुर, भरतपुर एवं उदयपुर में बालिकाओं के लिए रेजिडेंशियल गर्ल्स स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट और 5 हजार से अधिक जनसंख्या वाली 3 हजार 500 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम की स्थापना की जा रही है।

पटेल ने कहा खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे मानसिक विकास के लिए भी उतने ही आवश्यक हैं। खेलों से अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और धैर्य जैसे मूल्यों का विकास होता है। उन्होंने कहा खेलों से एकाग्रता, सकारात्मक और आत्मविश्वास का विकास होता है। उन्होंने कहा प्रतिस्पर्धा और सहयोग का संतुलन खेलों से सीखा जा सकता है, जो जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगी होता है।

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण :

– राउमावि रोहिचा कल्ला में प्रयोगशाला एवं कक्षा- कक्ष निर्माण कार्य – लागत 82.38 लाख रूपए।

– राउमावि रोहिचा कल्ला में खरंजा निर्माण कार्य – लागत 10 लाख रूपए।

ये रहे उपस्थित :

कार्यक्रम में उप जिला प्रमुख विक्रम सिंह बिश्नोई,सरपंच रोहिचा कल्ला श्रीमती जेतीदेवी, जिला परिषद सदस्य चैनाराम पटेल, विकास अधिकारी धवा ओमप्रकाश चौधरी, सीबीईओ गुलेन चौधरी, भंवर पटेल, छोटूसिंह राठौड़, सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top