RAJASTHAN

बीकानेर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्य 471 करोड़ रूपये की लागत से हो रहा है

कला और आधुनिकता के साथ 471 करोड़ रूपये की लागत से किया जा रहा है बीकानेर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्य

बीकानेर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान का बीकानेर क्षेत्र विश्व मानचित्र पर पर्यटन तथा मिठाई व नमकीन उद्योग के लिए विशिष्ट पहचान रखता है। बीकानेर के जूनागढ़, गजनेर किला, देशनोक मन्दिर तथा कैमल सफारी के लिए प्रतिवर्ष यहाँ भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। बीकानेर में स्थित राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र भी आकर्षण का केन्द्र है।

बीकानेर शहर के महत्व, सामरिक दृष्टिकोण और पर्यटन संभावनाओं को देखते हुये रेलवे द्वारा यहाँ यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बीकानेर स्टेशन पर 471 करोड़ रूपये की लागत से ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के तहत स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय कला, हैरिटेज और आधुनिकता का समावेश किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक अमिताभ के दिशा-निर्देश में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास के कार्य ने गति पकड़ी है। स्टेशन पर मुख्य प्रवेश व द्वितीय प्रवेश पर भूतल सहित 9 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। मुख्य प्रवेश पर लगभग 26000 वर्ग मीटर तथा द्वितीय प्रवेश पर लगभग 17000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में नई बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में प्रथम चरण के अंतर्गत द्वितीय प्रवेश स्टेशन की तरफ आवासीय क्वार्टरों को हटा कर समतल कर आरएमसी प्लांट स्थापित किया गया है। एमएफसी बिल्डिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। कार्यस्थल से हटाए गए आरक्षण कार्यालय, बारात घर, ऑडिटोरियम और क्वार्टरों के दूसरे स्थान पर निर्माण का कार्य प्रगति पर है।

स्टेशन परिक्षेत्र में सुगम आवगमन के लिए लगभग 16000 वर्ग मीटर में सड़क सहित सर्कुलेटिंग एरिया का विकास व 15000 वर्ग मीटर में पार्किंग सुविधा विकसित की जाएंगी। स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए 36 मीटर चौडाई (3530 वर्ग मीटर) का एयर कॉनकोर्स एरिया का निर्माण किया जाएगा। एयर कॉनकोर्स सभी प्लेटफार्म सहित दोनो छोर की बिल्डिंग को आपस में जोड़ने का भी कार्य करेगा। इस एयर कॉनकोर्स क्षेत्र में वाणिज्यिक दुकाने, केफेटेरिया, एग्जीक्यूटिव लाउंज, फुड कोर्ट, पर्यटक सूचना केन्द्र, वेंटिग हॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर सुगम आवागमन के लिए 41 लिफ्ट और 24 एस्केलेटर लगाया जाना प्रस्तावित हैं। इसके अतिरिक्त 1700 और 1475 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के 2 नए फुट ओवर ब्रिज का भी निर्माण किया जाएगा। स्टेशन पर लगभग 16 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में प्लेटफार्म शेल्टर का कार्य किया जाना है।

बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य में स्टेशन बिल्डिंग में आगमन/प्रस्थान हेतु अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, एयर कोनकॉर्स, स्काई वॉक, कवर्ड प्लेटफार्म, लिफ्ट व एस्केलेटर की सुविधा, फुट ओवर ब्रिज, अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वेटिंग रूम, शॉपिग कॉम्पलेक्स, एग्जीक्यूटिव लाउंज, उन्नत व मानक स्तर की लाइटिंग, फुड कोर्ट इत्यादि का प्रयोजन रखा गया है। इसके साथ ही स्टेशन पर पर्याप्त व सुव्यवस्थित पार्किंग सुविधा, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, संकेतक, शौचालय, बेगेज स्कैनर, मैटल डिटेक्टर तथा कोच गाइडेन्स बोर्ड व ट्रेन इन्डिकेटर इत्यादि के साथ आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

स्टेशन पुनर्विकास में ऊर्जा खपत में कमी के लिए ग्रीन बिल्डिंग आधारित सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। स्टेशन पर हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए 1200 केवीए क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए गए है। इसके अतिरिक्त कचरे के प्रसंस्करण, वर्षा जल संचयन, फायर फाइटिंग सिस्टम जैसे संसाधन स्थापित किए गए है। बीकानेर स्टेशन को आगामी 50 वर्षों की कार्ययोजना के अनुरूप पुनर्विकसित किया जा रहा है। बीकानेर स्टेशन का प्रतिदिन लगभग 80 हजार यात्री भार क्षमता के हिसाब से यात्री सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को निर्धारित लक्ष्यानुसार निष्पादित किया जा रहा है ताकि रेल यात्रियों को अत्याधुनिक व बेहतर रेल सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top